कोविड़-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुई जनसुनवाई प्रारम्भ करे- कलेक्टर नीरज कुमार
राजगढ़ 04 जनवरी 2021- राज्य शासन द्वारा आमजनों की शिकायत एवं समस्या के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को जनसुनवाई प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक आयोजित करने के निर्देषानुसार कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा समस्त जिला अधिकारियों, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को जनसुनवाई निर्धारित समय पर प्रारम्भ करने के आदेश दिये है। उन्होने निर्देषित किया है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे जिला स्तर, जनपद एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर कोविड़-19 प्रोटोकाल नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग मास्क की अनिवार्यता एवं सेनेटाईजेशन के नार्मस को दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई प्रारम्भ की जाना सुनिष्चित करें।
Comments